लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी ने कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक नायाब तरीक़ तलाशा लिया है। सत्ता में आने के बाद से पुलिस महकमे में सुधार के लिए नए फरमान जारी किए गए हैं. सीएम आदित्यनाथ योगी पुलिस अधिकारियों को आम जनता की फरियाद  ध्यान से सुनने के लिए कई बार हिदायत दे चुके हैं. इसी कड़ी में आईजी (जोन) ए. सतीश गणेश ने शुक्रवार को लखनऊ जोन के कई जिलों के एसपी से फरियादी बनकर कॉल किया. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक रियलिटी चेक दो जिलों के एसपी फेल हो गए हैं. कई ने बेतुके जवाब भी दिए. वहीं दो कप्तानों ने आईजी सतीश गणेश का फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझा. फरियादी के प्रति लापरवाही बरतनी वाले कप्तानों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.