(अनवर चौहान) नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने `नोटबंदी` के मामले पर सीधे मोदी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि वे पीएम मोदी के इस फ़ैसले के ख़िलाफ हैं. इससे देश की जनता को तमाम तरह की दिक्कतें हो रही हैं.लोगों की परेशानिया इंतिहा को पहुंच गई हैं। उन्हों ने मोदी की नियत की खोट का भी खुलासा किया  कहा, "मुझे नरेंद्र मोदी और उनके फ़ैसले से सख़्त नफ़रत है. यह सरकार आम आदमी की जेब से करीब ग्यारह लाख़ करोड़ रुपये निकलवाकर, उन्हें बैंकों में जमा करवाना चाहती है. ताकि देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों का लोन माफ़ किया जा सके.


आरोपों की इस कड़ी में केजरीवाल ने नोटबंदी को देश का अब तक का `सबसे बड़ा स्कैम` करार देते हुए कई राजनेताओं और उद्योगपतियों पर भी गंभीर आरोप लगाए. सबूत के तौर पर केजरीवाल ने कुछ असत्यापित कागजात का हवाला दिया. साथ ही कहा कि मोदी सरकार के एक गलत फ़ैसले के चलते देश के 55 निर्दोष लोगों की मौत हुई है.केजरीवाल ने पत्रकारिता और निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए हैं. जहां तक इस मुद्दे पर केजरीवाल का सवाल है व#2379; वाजिब दिखता है। दरअसल लोग सीधे मीडिया पर भी सवाल उठा रहे हैं। अधिकांश लोगों का यही कहना है कि मीडिया मोदी के दबाव में काम कर रहा है। मीडिया को कोई लालच है या फिर वो मोदी की तानाशाही से डर रहा है।