(अनवर चौहान) नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल  ने नौकरी छोड़ दी है। वैसे जब पति दिल्ली सरकार का मुखिया हो तो उनकी नौकरी की क्या ज़रूरत। 1993 बैच की आईआरएस अफसर सुनीता केजरीवाल इनकम टैक्स विभाग में कमिश्नर के पद पर तैनात थीं। सुनीता केजरीवाल 15 जुलाई 2016 से अपने पद से मुक्त हो जाएंगी। केजरीवाल के करीबी सूत्रों के मुताबिक सुनीता केजरीवाल के वीआरएस लेने की वजह ये है कि उन्हें ऐसी आशंका  थी कि केंद्र सरकार उनको बदले की भावना से परेशान करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में अगर सुनीता केजरीवाल परेशान होतीं तो पूरी केजरीवाल फैमिली परेशान हो जाती, इसलिए उन्हें समय से पहले रिटायरमेंट लेना पड़ा। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल भी आईआरएस अधिकारी थे, लेकिन करीब एक दशक से भी ज़्यादा समय पहले  उन्होंने नौकरी छोड़कर सामजिक कार्यों में ध्यान लगाया जिसकी वजह से उनके परिवार (दो बच्चे और केजरीवाल के माता-पिता) की पूरी ज़िम्मेदारी सुनीता केजरीवाल के कंधों पर थी।