(अनवर चौहान) श्रीनगर: दस लाख के इनामी हिजबुल कमांडर बुरहान मुज़फ्फर वानी के मारे जाने के बाद दक्षिण कशमीर हंगामा बरपा हो गया है। सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच जारी झड़प में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण कश्मीर, पुलवामा समेत श्रीगर के कई इलाकों में कर्फ़्यू लगा दिया गया है। घाटी में तनाव के माहौल को देखते हुए अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। इसके  अलावा आज होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यहां ट्रेन और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी ऐहतियातन बंद कर दी गई हैं  ताकि किसी तरह की कोई अफवाह न फैल सके। ट्रेनें अगली सूचना तक बंद रहेंगी। फिलहाल सुरक्षा बलों के सबसे बड़ी चुनौती अब यह होगी कि जब वानी के शव का अंतिम संस्कार अनंतनाग के बीजबेहरा में होगा तो  कहीं लोग बेकाबू न हो जाएं। इससे मुकाबला करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं।