(अनवर चौहान) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कि दिल्ली में जंगल राज के लिए मोदी जी और उपराज्यपाल नजीब जंग ज़िम्मेदार हैं। ये दोनों बुरी तरह से फेल रहे हैं. वो ट्वीट के ज़रिए वो लिखते हैं कि दिल्ली में बुरी तरह से बिगड़ती क़ानून व्यवस्था के लिए वो क्या कर रहे हैं? अरविंद केजरीवाल ने यह ट्वीट एक समाचार चैनल की वेबसाइट पर आई एक ख़बर `दिल्ली में नाबालिग़ ने किया नवजात के साथ बलात्कार को पढ़कर किया है.` उसके बाद अरविंद झा ने भी सवाल किया है कि हम ऐसा क्या करें कि बलात्कार के प्रति दिल्ली वाले और हम संवेदनशील होंगे? मुख्यमंत्री कब क़ानून और व्यवस्था के लिए उत्तरदायी होंगे? अरविंद झा के इस ट्वीट को री ट्वीट करते हुए केजरीवाल लिखते हैं कि एलजी साहब और मोदी जी कृप्या करके कुछ कीजिए. ये दिल्ली में क्या हो रहा है? केजरीवाल एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट से भी एक ख़बर "दिल्ली में मां के साथ दो बेटियों की हत्या, घर में पड़ी थी तीनों की लाश`` की ख़बर को ट्वीट करते हुए मोदी राज के दो साल पर सवाल उठाए हैं. केजरीवाल ट्वीट के ज़रिए मोदी को निशाना बनाते रहे हैं. इससे पहले सीबीआई द्वारा उनके ऑफ़िस में डाले गए छापे के बाद भी केजरीवाल ने ट्विटर का सहारा लेते हुए मोदी को साइकोपैथ बताया था.