(अनवर चौहान) हिंदू कट्टरपंथी लोग अब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल एएमयू के मेडीकल कॉलेज को टारगेट बनाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि कैंटीन में बीफ बिरयानी परोसी जा रही है। जबकि यूनिवर्सिटी के वीसी ने साफ कर दिया है कि यहां भैंस के गोश्त से बनी बिरयानी परोसी जाती है। इसके बावजूद अलीगढ़ की मेयर ने इस प्रकरण में एसपी सिटी को तहरीर दी और शहर का माहौल बिगाड़ने की पूरी कोशिश की। एसपी सिटी के साथ उनकी नौकझोंक भी हुई। भाजपाइयों व सीओ तृतीय के बीच बीफ की परिभाषा को लेकर नोकझोंक तक हो गई। मेयर शकुंतला भारती सहित भाजपाई व हिन्दूवादी नेता पुलिस लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे। मेयर ने एसपी सिटी डॉ. अंशुल गुप्ता को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि एएमयू की मेडीकल कॉलेज की कैंटीन में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कैंटीन में बोर्ड लगाकर बीफ बिरयानी बेची जा रही है जबकि देशभर में यह प्रतिबंधित है। एएमयू के पीआरओ कह रहे हैं कि बीफ शब्द का अर्थ समझने में लोगों से भूल हुई है। मेयर ने कहा कि अगर इस पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो जिले की शांति व्यवस्था के भंग होने का अंदेशा है। वहीं इस मामले में कैंटीन से जुड़े लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इस दौरान सीओ तृतीय राजीव कुमार सिंह ने कहा कि बीफ का मतलब बफैलो मीट से है जबकि लोग इसके अन्य मतलब निकाल रहे हैं जो कि गलत है। इस बात को लेकर मेयर और सीओ में नोकझोंक हो गई। मामले को शांत करते हुए एसपी सिटी ने कहा कि मामला सेन्ट्रल यूनीवर्सिटी से जुड़ा हुआ है। इस मामले की जांच करवाई जाएगी। इस दौरान महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत, भाजपा के वरिष्ठ नेता मानव महाजन दीपक मित्तल, अनिल पाराशर, नितुल भार्गव, भूप्रकाश माहौर, मनोज शर्मा, पुष्पेन्द्र जादौन, सुबोध स्वीटी, पूनम बजाज, सौरभ माहेश्वरी, राजेन्दर शर्मा, बिजेन्द्र सैनी, पवन खंडेलवाल, हरी गुप्ता आदि मौजूद थे। एसपी सिटी का भी चढ़ गया पारा मेयर जब तहरीर देने पहुंची तो काफी देर हुई बातचीत के बाद एसपी सिटी अंशुल गुप्ता का भी पारा चढ़ गया। जिसके चलते भाजपाइयों व हिन्दूवादी संगठनों से बहस तक हो गई। एसपी सिटी ने पूछ डाला कि आखिर क्या आधार है कि कैंटीन में बीफ बिरयानी बिक रही है। इस पर भाजपाइयों के पास कोई जवाब नहीं था। एएमयू वीसी जमीरउद्दीन शाह ने कहा है कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की एक कैंटीन में भैंसे के गोश्त की बिरयानी की बिक्री हो रही है। जिस पर मेयर शकुंतला भारती अनर्गल आरोप लगाते हुए विवि की छवि को धूमिल करने और साम्प्रदायिक विद्वेष पैदा करने का प्रयास कर रही हैं। वीसी ने कहा है कि विवि कभी ऐसा कार्य नहीं करेगा, जिससे राष्ट्रीय भावनाएं आहत होती हों। वीसी ने बताया कि सांसद सतीश गौतम से भी बात की थी, जिस पर उन्होंने सहमति व्यक्त की। बीफ मामले में एसपी सिटी द्वारा जांच के आदेश दिए जाने के बाद इंस्पेक्टर सिविल लाइन सूर्यकांत द्विवेदी मेडीकल कॉलेज स्थित कैंटीन पहुंचे। इंस्पेक्टर सिविल लाइन ने बताया कि उन्हे कैंटीन में बीफ बिरयानी का कोई बोर्ड नहीं मिला। वहीं लोगों से जानकारी की गई तो वहां लोगों ने बताया कि बीफ की स्पेलिंग से ही साफ हो जाएगा कि क्या है। कैंटीन में बीफ बिरयानी बफैलो मीट की है।