EVM, केजरीवाल और चुनाव आयोग की तना-तनी
नई दिल्ली: दिल्ली विधान सभा में आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक ईवीएम टाइप मशीन की लाइव टेंपरिंग का लाइव डेमो दिखाया. इस दौरान सौरभ ने दावा किया कि `एक सीक्रेट कोड के ज़रिए होती है EVM से छेड़छाड़ संभव है. वोटिंग के दौरान कोड चुपके से डाल दिया जाता है. कोड डालने के बाद हर वोट एक खास पार्टी को जाता है. EVM का मदर बोर्ड बदलकर छेड़छाड़ की जा सकती है. कोई ऐसी मशीन नहीं, जिसके साथ छेड़छाड़ न की जा सके. इसके बाद पार्टी ने चुनाव आयोग को चुनौती देते ह...