अनवर चौहान
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव शनिवार को भावुक हो गए। पार्टी में अपनी उपेक्षा को लेकर उन्होंने कहा- आज मेरा कोई सम्मान नहीं करता, शायद मेरे मरने के बाद लोग ऐसा करें। लोहिया के साथ भी ऐसा ही हुआ था। वे कहा भी करते थे कि जिंदा रहते कोई सम्मान नहीं करता। उन्होंने यह बात समाजवादी चिंतक भगवती सिंह के 86वें जन्मदिन समारोह में कही।
भगवती सिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए मुलायम ने अतीत के दिनों को भी याद किया और कहा, ``भगवती सिंह जी की समाजवादी पार्टी के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। डॉ. लोहिया, चन्द्रशेखरजी, राजनारायण, मधु लिमये जैसे बड़े नेताओं के साथ समाजवादी विचारधारा को बढ़ाने में भगवती सिंह और मैंने मिलकर काम किया। समाजवादी पार्टी के गठन में इनकी बड़ी भूमिका रही। इन्होंने संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास किया।``
शिवपाल ने कहा- मैं तो नेताजी का सम्मान करता हूं : कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह के बयान पर कहा, ``मैं तो नेताजी का सम्मान कर रहा हूं, जो उनका सम्मान नहीं कर रहा है उसको करना चाहिए।`` शिवपाल ने यह भी कहा, ``मुझे पार्टी में जिम्मेदारी नहीं मिल रही है। इंतजार करते-करते डेढ़ साल हो चुका है। आखिर कितनी उपेक्षा बर्दाश्त की जाए।`` सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भगवती सिंह को शुभकामना पत्र भेजा।