लास वेगास(अमेरिका).यहां एक म्यूजिक फेस्टिवल में फायरिंग में 50 लोगों की मौत हो गई और 406 लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जान चली गई। हमला रूट-91 हार्वेस्ट फेस्टिवल की आखिरी रात हुआ। ये फेस्टिवल तीन दिन चलता है। सोमवार को आखिरी दिन था। यहां मौजूद लोगों ने जब फायरिंग की आवाज सुनी तो उन्हें पहले विश्वास नहीं हुआ। कुछ ने सोचा कि कहीं पटाखे चलाए जा रहे हैं। लेकिन जब लोगों को गिरते और खून से लथपथ देखा तो भगदड़ मच गई। देखते ही देखते ये म्यूजिक शो उनके लिए हॉरर शो में बदल गया। चार चश्मदीदों ने सुनाई आपबीती... हमला यहां के Mandalay Bay रिजॉर्ट एंड कसीनो में हुआ। शुरुआती फायरिंग में कसीनो का एक सिक्युरिटी गार्ड मारा गया। इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई।
ऑरेंज काउंटी से फाइनल परफॉर्मेंस देखने आए मैट और रॉबिन ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनते ही वो दोनों अपनी सीट के नीचे छिप गए। हमने देखा कि मैन्डले बे की ओर से फायरिंग हो रही थी। वह रुक ही नहीं रही थी। हम मुश्किल से यहां से बचकर निकले। मैट और रॉबिन ने बताया कि वो रेनो कोर्ट से निकलने में कामयाब रहे। हमने यहां करीब 20 से ज्यादा लोगों को खून से लथपथ सड़क पर पड़े देखा। ये लोग फायरिंग में जख्मी हुए थे। सुरक्षित बाहर निकलने के बाद हम एक जगह पर छुप गए।
`एक के बाद एक जमीन पर गिर रहे थे लोग` चश्मदीद इवेटा सैल्डाना ने बताया कि फायरिंग की खबर मिलते ही प्रोग्राम को बीच में ही रोक दिया गया। इवेटा इस फेस्टिवल में अपने एक दोस्त के साथ गई थी। उसने बताया कि पहले उन्हें भी फायरिंग की आवाज आतिशबाजी की तरह लगी। बाद में सच्चाई सामने आई। लास वेगास स्ट्रिप के साउथ में टाउन स्क्वेयर शॉपिंग सेंटर पर मौजूद इवेटा ने कहा कि देखते ही देखते म्यूजिक शो हॉरर शो में बदल गया। उसने बताया कि हालात ऐसे थे कि वहां मौजूद लोग फायरिंग के चलते एक के बाद एक जमीन पर गिर रहे थे। `हर तरफ सिर्फ बुलेट ही बुलेट` केएसएनवी-टीवी से बातचीत के दौरान घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि हर तरफ सिर्फ बुलेट ही बुलेट थी। हालात बहुत खराब थे। हर कोई बस भाग रहा था।  चश्मदीद के मुताबिक, ``हम लोग मैन्डले बे से काफी दूरी पर थे। इसके बावजूद गोलियां हमारे पास तक आ रही थीं। हमलावर बहुत ऊंचाई से फायरिंग कर रहे थे।``
उसने बताया कि हमलावरों ने कम से कम सैकड़ों राउंड गोली चलाईं। वहां मौजूद हर कोई बहुत डरा हुआ था और सभी बैकस्ट्रीट में छिपने की कोशिश में लगे थे। कुर्सियों के नीचे छिप बचाई जान फेस्टिवल में मौजूद साउथ ऑस्ट्रेलियन स्पोर्ट्स एंड रेसिंग मिनिस्टर कोरे विंगार्ड के भाई ब्रेन्टन विंगार्ड ने बताया कि फायरिंग के वक्त वो और उनकी वाइफ कुर्सी के नीचे छिपे थे। विंगार्ड ने बताया कि इसके बाद जैसे ही फायरिंग कुछ समय के लिए रुकी, वो क्रॉल करते हुए किसी तरह उस जगह से निकलने में कामयाब हुए। चश्मदीद ने बताया, ``हर तरफ जमीन पर सिर्फ लोग पड़े नजर आ रहे थे। हम जब तक बाहर निकले, तब तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी।`` हमला कब और कहां हुआ?
हमला Mandalay Bay रिजॉर्ट एंड कसीनो में हुआ। यहां रूट-91 हार्वेस्ट फेस्टिवल चल रहा था। सोमवार को इसका आखिरी दिन था। चश्मदीदों के मुताबिक, उस वक्त हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे। 15 एकड़ में फैले इस रिजॉर्ट और कसीनो में बीते 4 साल से तीन दिन का कंट्री म्यूजिक फेस्टिवल चलता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना लोकल टाइम के मुताबिक रात 10.30 बजे (इंडियन लोकल टाइम के मुताबिक सोमवार सुबह) हुई। हमले से पहले फेस्टिवल को निशाना बनाए जाने को लेकर एक फोन कॉल भी पुलिस के पास आया था। हमला कहां से किया गया? बताया गया कि रिजॉर्ट एंड कसीनो के पास मौजूद एक होटल की 32th फ्लोर से फायरिंग शुरू हुई। इस फ्लोर से कसीनो का वह एरीना रेंज में था, जहां म्यूजिक फेस्टिवल चल रहा था। शुरुआती फायरिंग में कसीनो का एक सिक्युरिटी गार्ड मारा गया।