गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार की सुबह दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की गला रेतकर हत्या कर दी गई। प्रद्युम्न का शव स्कूल के बाथरूम में मिला। घटना की जानकारी पर बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इससे पहले बच्चे की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि किसी धारदार हथियार से प्रद्युम्न की गला रेतकर हत्या की गई है। घटना से गुसाए अभिभावकों में स्कूल में तोड़फोड़ भी की। डॉक्टर दीपक माथुर ने बताया कि बच्चे की गर्दन पर दो बार हमला किया गया। इससे बच्चे की मौत हुई। मौत का दूसरा कारण सामने नहीं आया है। वहीं पुलिस को मौके से जो चाकू मिला है वह चाकू सब्जी काटने के लिए प्रयोग किया जाता है।
भोंडसी के श्याम कुंज की गली संख्या में दो में रहने वाले वरुण ठाकुर प्रद्युम्न को सुबह 7.50 बजे स्कूल छोड़कर आए थे। वे अभी घर में ही पहुंचे थे कि 8:10 पर उनके घर पर स्कूल से फोन आ गया। इसमें बच्चे को चोट लगने की बात बताई गई है। वे भागे-भागे स्कूल पहुंचे तो बच्चा खून से लथपथ पड़ा था। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता के अनुसार बच्चे की हत्या की गई। पिता ने कहा कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है लेकिन मेरे बच्चे की हत्या के स्कूल जिम्मेदार है। उनकी बेटी निधि भी इसी स्कूल के क्लास 6 में पढ़ती है। स्कूल में बच्चे की हत्या की सूचना जैसे ही दूसरे अभिभावकों को मिली तो वे भी स्कूल की तरफ दौड़ पड़े। आते ही उन्होंने वहां गुस्से में तोड़फोड़ शुरू कर दी। रेयान इंटरनेशनल स्कूल शहर के भोंडसी स्थित बीएसएफ कैंप के सामने सोहना रोड पर स्थित है।
पोस्टमार्टम में फूटा गुस्सा:
अस्पताल से जब बच्चे के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा तो अभिभावकों और पूर्वांचल समाज के लोगों का गुस्सा फूटा। उन्हें जैसे ही पता चला कि पुलिस ने रिपोर्ट अज्ञात के खिलाफ दर्ज की तो उन्होंने स्कूल प्रबंधन को गिरफ्तार करने की मांग कर नारेबाजी की। गुस्साए परिजन ने बाद में सीपी ऑफिस पहुंचे और एफआईआर में स्कूल का नाम जोड़ने की मांग की। पुलिस ने अभिभावकों की मांग पर स्कूल का नाम शामिल किया। डीसीपी सिमरदीप सिंह के मुताबिक, पिता की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल चुकी है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। मामले को जल्द खुलासा किया जाएगा।
स्कूल का पक्ष:
मुझे नहीं पता। आखिर क्या हुआ? जैसे ही हमें बच्चे के बारे में पता चला हम अस्पताल ले गए। -नीरज बत्रा, केयर टेकर, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, गुरुग्राम
टाइम लाइन:
-7:50 बजे पिता ने बच्चे को स्कूल गेट पर छोड़ा
-8:05 बजे बच्चे को चोट लगने की सूचना मिली
-8:14 बजे स्कूल पहुंचने पर बच्चे की लाश मिली
उफ़्क्षोग्म्द

सभार हिंदुस्तान