चीन ने अपने विध्वंसक हथियारों की नुमाइश की।  के एक टीवी चैनल से इसे फेसबुक पर लाइव भी किया। न्यूज पढ़ रहा चीनी एंकर चीनी सेना के हथियारों की तुलना अमेरिका से कर रहा था और पड़ोसी देशों को यह संदेश देने की कोशिश कर रहा था चीन युद्ध में किसी भी देश का मुकाबला करने में सक्षम है। इस परेड के मौके पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव मुख्यतौर से परेड का निरीक्षण किया। शी जिनपिंग ने इस दौरान भाषण भी दिया और किसी भी स्तर के युद्ध से निपटने की धमकी दी। जिनपिंग ने कहा कि उनकी सेना में सभी दुश्मनों को हराने की शक्ति है।

बताया जा रहा है कि चीनी सेना 1 अगस्त को अपनी 90वीं एनीवर्सरी मनाने जा रही है जिसके लिए अभी से तैयारियां और रिहर्सल किए जा रहे हैं। रविवार को चीनी सेना ने उत्तरी चीन के झुर्रयी ट्रेनिंग बेस पर परेड का आयोजन किया।
चीन ने अपनी इस परेड में बड़े पैमाने पर विध्वंस हथियारों का प्रदर्शन किया और सोशल मीडिया के जरिए इसका प्रचार अपने विरोधियों को डराने की कोशिश की।