अनवर चौहान
बिहार अपनी ताज-पोशी के बाद नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. नीतीश की कैबिनेट में 26 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. तो अब नीतीश कुमार पीएम मटीरियल नहीं रहे? `मोदी के रास्ते का आख़िरी कांटा निकल चुका है` नए गठबंधन में बीजेपी से 11, एलजेपी से एक और जेडीयू कोटे 14 लोगों को मंत्री बनाया गया है. रामविलास पासवान के भाई पशुपतिनाथ पारस को भी मंत्री बनाया गया है. नीतीश कैबिनेट में जेडीयू विधायक खुर्शीद उर्फ फ़िरोज के रूप में एकमात्र मुस्लिम चेहरे को शामिल किया गया है.
नीतीश मंत्रिमंडल के ये हैं नए चेहरे

    विजेंद्र प्रसाद यादव- सुपौल से जेडीयू विधायक
    प्रेम कुमार- (बीजेपी) गया से बीजेपी विधायक दलित समुदाय से हैं.
    ललन सिंह- जेडीयू विधायक नीतीश के करीबी माना जाता है. पार्टी में भूमिहार चेहरा हैं.
    नंदकिशोर यादव- बीजेपी
    श्रवण कुमार- नालंदा (ओबीसी)
    रामनारायण मंडल- बांका से विधायक (ओबीसी)
    जय कुमार सिंह- जेडीयू विधायक
    प्रमोद कुमार- बीजेपी पूर्वी चंपारण से विधायक
    कृष्ण नंदन वर्मा- जेडीयू घोसी जहानाबाद
    महेश्वर हजारी जेडीयू कल्याणपुर
    विनोद नारायण झा बीजेपी विधान परिषद से एमएलसी
    शैलेष कुमार- जमालपुर से जेडीयू विधायक
    सुरेश शर्मा- मुजफ्फरपुर विधायक
    मंजू वर्मा- जेडीयू विधायक बेगूसराय
    विजय कुमार सिन्हा- बीजेपी लखीसराय से विधायक
    संतोष निराला- जेडीयू राजपुर बक्सर दलित
    राणा रणधीर- मधुबन से बीजेपी विधायक
    खुर्शीद उर्फ फ़िरोज- सिकटा से जेडीयू विधायक
    विनोद कुमार सिंह- प्राणपुर से बीजेपी विधायक
    मदन सहनी- गौराबौराम से जेडीयू विधायक
    कृष्ण कुमार ऋषि- बनमनखी से विधायक
    कपिल देव कामत- बाबूबरही से विधायक
    दिनेश यादव- सिमरी बख्तियारपुर से जेडीयू विधायक
    रमेश ऋषि देव- सिंघेश्वर से विधायक
    ब्रज किशोर बिंद-चैनपुर से बीजेपी विधायक
    पशुपतिनाथ पारस- लोक जनशक्ति पार्टी से