अहमदाबाद: फरहाना बावानी ने कक्षा 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉपर रहीं। बावनी 99.72 फीसदी से ये परीक्षा पास की। हैरत की बात ये है कि फरहाना के पिता ओटो रिक्शा चला कर अपने परिवार को पालते हैं। इस मुफलिसी के आलम ये अंक प्राप्त करना हैरत अंगेज है। बेटी के इस कारनामे से पूरा परिवार बेहद खुश है। फरहाना के पिता फारूख बावानी कहते हैं कि मेरी जद्दो-जहद यही थी कि मेरी बेटी पढ़ाई में सबसे ईपर रहे। खुदा ने मेरी मुराद पूरी कर दी। आगे की पढ़ाई में मैं अपनी बेटी का कंधे से कंधा मिला कर अपने फर्ज़ को अंजाम दुंगा। फारूख बवानी रिक्शा चलक महीने में 8000 से लेकर 10000 तक कमा पाते हैं। इन्हें पैसों से वो अपना घर भी चलाते हैं और परिवार की परवरिश भी करते हैं।