(अनवर चौहान)नई दिल्ली, नोट-बंदी पर देश में हाहाकार मचा है। प्रधानमंत्री की दलील थी कि 1000 और 500 का नोट आतंकवाद में इस्तेमाल हो रहा है। लिाहाज़ा सरकार ने 2000 रूपए का नया नोट जारी किया। इस नोट को जारी किए अभी चंद दिन ही हुए हैं। आज जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। सेना ने मारे गए आतंकियों के पास से 2000-2000 रुपये के नोट बरामद किए है। आपको बता दें कि मोदी सरकार के 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने के बाद पहली बार 11 नवंबर को 2000 रुपये के नोट बाजार में आए थे। ऐसे सवाल ये उठता है कि आतंकवादी हमारी सरकार से चार क़दम आगे हैं। आख़िर इसकी जवाब देही किस के पास के पास है।


एक पुलिस अधिकारी ने बताया, बांदीपोरा में एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। बांदीपोरा के हाजीन गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था। दूसरी ओर बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया। अधिकारी ने बताया कि बलों के तलाशी अभियान शुरू करते ही आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गयी। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। #2309;धिकारी ने बताया कि अभियान के बारे में विस्तृत रिपोर्ट अभी आनी है। घटनास्थल से दो हथियार बरामद किए गए हैं। अधिकारी ने बताया, अन्य युद्धक सामग्री के साथ दो हथियार बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान और संगठन का पता लगाया
जा रहा है।